प्रेस नोट दिनांक-16.10.2024 के अनुसार थाना सिकरारा, जौनपुर।थाना सिकरारा पुलिस ने वांछित अभियुक्त अशोक कुमार सिंह को किया गिरफ्तार- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिकरारा पुलिस द्वारा दिनांक 16.10.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0-225/24 धारा 333/74/115(2)/352/351(2)/64 BNS थाना सिकरारा जनपद जौनपुर सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त ग्राम सीठापुर से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त उपरोक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । नाम व पता अभियुक्त- 1. अशोक कुमार सिंह पुत्र ठाकुरदीन सिंह नि0 ग्रा0 सीठापुर थाना सिकरारा जौनपुर अपराधिक इतिहास- 1.मु0अ0सं0-225/24 धारा 333/74/115(2)/352/351(2)/64 BNS थाना सिकरारा जनपद जौनपुर गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य –1.थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता थाना सिकरारा जौनपुर ।2.उ0 नि0 जियाउद्दीन अंसारी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर 3.हे0 कां0 अजय यादव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।3.कां 0 भुंवर सिंह यादव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…