प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 06.11.2024 थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर।थाना जलालपुर पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्त/अभियुक्ता को लूट के माल के साथ किया गया गिरफ्तार। डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण व श्री घनानन्द त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना- जलालपुर जौनपुर, व0उ0नि0 रामनेवास मय हमराह पुलिस टीम के क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबिरी सूचना के आधार पर तीन अभियुक्तगण 1.सोहन यादव पुत्र स्व0 रामपलट यादव निवासी ग्राम शिकारपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर 2- भरत यादव पुत्र राजबली यादव निवासी कटेहरी थाना केराकत जौनपुर, 3. सुनीता यादव पत्नी भरत यादव निवासी कटेहरी थाना केराकत जौनपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से लूट का माल क्रमशः 15000 रुपया व लूट की घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साईकिल हिरो स्पेलेण्डर प्लस व लूटा गया करीब सवा तीन किलो ग्राम चाँदी का बटिया मछली ब्राण्ड , सम्बन्धित मु0अ 0सं0- 319/24 धारा 309(6) ,61(2), 317(2) बीएनएस थाना जलालपुर, जौनपुर के बरामद किया गया । बाद बरामदगी व गिरफ्तारी अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का नाम व पता- 1.सोहन यादव पुत्र स्व0 रामपलट यादव निवासी ग्राम शिकारपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर 2.भरत यादव पुत्र राजबली यादव निवासी कटेहरी थाना केराकत जौनपुर। 3.सुनीता यादव पत्नी भरत यादव निवासी कटेहरी थाना केराकत जौनपुर। बरामदगी-1.घटना मे लूटी गई 3.305 किलोग्राम चाँदी का बटिया मछली ब्राण्ड, 15000 रुपया व घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साईकिल हिरो स्पेलेण्डर प्लस व जामा तलाशी का 03 मोबाईल व 1500 रुपये नगद गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –1.प्र0नि0 घनानन्द त्रिपाठी थाना जलालपुर, जौनपुर ।2.व0 उ0नि0 राम नेवास थाना जलालपुर, जौनपुर ।3.हे0का0 पियूष कुमार सिंह , हे0का0 लव कुमार सिंह , का0 रोहित कुमार, म0का0 गीता , म0क0 पूनम थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर । रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…