प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक- 03.12.2024 के अनुसार
सराहनीय कार्य- थाना मीरगंज जौनपुर
थाना मीरगंज, जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गैस सिलेण्डर चोरी करने वाले 02 अन्तर्जनपदीय शातिर चोरो को चोरी के 190 खाली गैस सिलेण्डर 14 Kg इण्डेन मार्का व टाटा मैजिक गाड़ी के साथ किया गया गिरफ्तार-
डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर, श्री गिरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार मय हमराह उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव,उ0नि0 श्री मुन्नीलाल कन्नौजिया व उ0नि0 शमीम खाँ व मय फोर्स थाना मीरगंज के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मोलनापुर निर्माणधीन नहर पुलिया के पास से दो शातिर अन्तर्जनपदीय चोर 1- धर्मवीर गौतम उर्फ जानू पुत्र कुल्लू राम उम्र करीब 26 वर्ष निवासीग्राम हरिपुर सरायदासू सैदाबाद पुलिस चौकी के पास थाना हँडिया जनपद प्रयागराज हालपता करौहा थाना उतराँव प्रयागराज 2- सौरभ पुत्र रामबहादुर उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम चिल्ला कला थाना सोहागी जनपद रीवा म0प्र0 हालपता पप्पू पासी के मकान में सैदाबाद पुलिस चौकी के पीछे CHC के सामने थाना हँडिया प्रयागराज को दिनांक 02.12.2024 समय 19.30 बजे गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशनदेही पर 190 खाली गैस सिलेण्डर 14 Kg इण्डेन मार्का बरामद किया गया, जिसमें से थाना मीरगंज अन्तर्गत ग्राम सेमरी के जनार्दन इण्डेन गैस एजेन्सी से 141 सिलेण्डर दिनांक-19.11.2024 को चोरी किया गया था तथा दिनांक-27.05.2024 को थानाक्षेत्र पवारा के कुँवरपुर गैस एजेन्जी से 49 सिलेण्डर चोरी किया गया था। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- -धर्मवीर गौतम उर्फ जानू पुत्र कुल्लू राम उम्र करीब 26 वर्ष निवासीग्राम हरिपुर सरायदासू सैदाबाद पुलिस चौकी के पास थाना हँडिया जनपद प्रयागराज हालपता करौहा थाना उतराँव प्रयागराज
- सौरभ पुत्र रामबहादुर उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम चिल्ला कला थाना सोहागी जनपद रीवा म0प्र0 हालपता पप्पू पासी के मकान मे सैदाबाद पुलिस चौकी के पीछे CHC के सामने थाना हँडिया प्रयागराज
सम्बन्धित मुकदमा-
- मु0अ0सं0 145/2024 धारा 305/331(4)/317(2) बी0एन0एस0 थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
बरामदगी का विवरण- - 190 खाली गैस सिलेण्डर 14 Kg इण्डेन मार्का
- एक टाटा मैजिक गाड़ी
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-
1-थानाध्यक्ष श्री रमेश कुमार थाना मीरगंज जौनपुर
2-उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव,उ0नि0 श्री मुन्नीलाल कन्नौजिया,उ0नि0 श्री शमीम खाँ थाना मीरगंज जौनपुर
3 -हे0का0 धर्मेन्द्र पासवान, का0 सुदीप सिंह, का0 उदय प्रताप, का0 पवन चौहान, का0 पवन कुमार, का0 राजू चौहान, का0 रमेन्द्र यादव थाना मीरगंज जौनपुर । रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958