स्वास्थ्य शिविर कैंप में 500 मरीजों का निःशुल्क जांच और दवा वितरित किया गया कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जनपद जौनपुर में खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा तिलवारी मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया।साथ मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित किया गया.निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की अध्यक्षता कर रहे पारसनाथ हॉस्पिटल&ट्रामा सेन्टर बदलापुर के डॉ० यस ० के० पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है, मच्छर से बचे,डेंगू से बचने के लिए घर के आसपास साफ सफाई रखें,वहीं डॉ प्रशांत निषाद ने बदलते मौसम में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बेहतर उपाय बताया व सहयोगी डॉ द्रविण तिवारी नस एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ० इंदल निषाद,डॉ ० अमित उपाध्याय भी रहे स्वास्थ्य शिविर के दौरान मौजूद गांव प्रकाशचंद उपाध्याय, नरेंद्र उपाध्याय, भवानी प्रसाद शर्मा, शैलेन्द्र समेत कई लोग उपस्थित रहे।शिविर के आयोजक बृजेश दुबे बजरंग दल सयोंजक और अभिषेक शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया।।
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…