प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 14.11.2024थाना पवाँरा, जनपद जौनपुर। थाना पवाँरा पुलिस ने 25 पौवा देशी नजायज शराब मिर्च मसाला ब्रान्ड (धारिता 200 ML) के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछली शहर जौनपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह के कुशल मार्गदर्शन मे आबकारी निरीक्षक श्री इन्द्रजीत कुमार क्षेत्र 5 जौनपुर मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा दिनांक 13.11.2024 को अवैध शराब की विक्री की शिकायत के क्रम में एक अभियुक्त विजयशंकर गौतम पुत्र स्व0 राजवली गौतम नि0 ग्रा0 मड़वा दोदक था0 पवारा जौनपुर को 25 पौवा देशी नजायज शराब मिर्च मसाला ब्रान्ड (धारिता 200 ML) के साथ दिनांक 13.11.2024 ग्राम मड़वा दोदक से नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 185/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम विजयशंकर गौतम उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्त –*1.विजयशंकर गौतम पुत्र स्व0 राजवली गौतम नि0 ग्रा0 मड़वादोदक था0 पवारा जौनपुर अपराधिक इतिहास –1. मु0अ0सं0 185/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना पवारा जनपद जौनपुर*बरामदगी का विवरण-*1. 25 पौवा देशी नजायज शराब मिर्च मसाला ब्रान्ड (धारिता 200 ML) *गिरफ्तार करने वाली टीम-*1.आबकारी निरीक्षक श्री इन्द्रजीत कुमार क्षेत्र 5 जौनपुर मय हमराही कर्म0गण2.उप निरीक्षक श्री देवानन्द थाना पवारा जनपद जौनपुर 3.हे0 का0 प्रवीन मिश्र थाना पवारा जनपद जौनपुर 4.का0 प्रभाकर सिंह थाना पवारा जनपद जौनपुर। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…