प्रेस विज्ञप्ति-
दिनांक-01.09.2024
सराहनीय कार्य-थाना सरपतहां जनपद जौनपुर
थाना सरपतहा , खुटहन व शाहगंज की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 03 बदमाश /पशु तस्कर गोली लगने से घायल/गिरफ्तार,अभियुक्तगण के कब्जे से 03 देशी तमन्चा, 02 खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक पिकअप नम्बर UP 62 AT 2667 सफेद रंग, चार राशि गोवंश व रूपया 1000 बरामद-
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), डा0 बृजेश कुमार तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज, श्री अजीत सिंह चौहान के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में दिनांक- 01.09.2024 को रात्रि में थानाध्यक्ष सरपतहां मय हमराह सरपतहां मोड़ पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप गाड़ी पर गोवंश लाद कर कुछ गो तस्कर गोवध हेतु सूरापुर सुल्तानपुर की तरफ से आ रहे हैं और इसी रास्ते से शाहगंज की तरफ जाने वाले है, जिनके पास अवैध असलहा व कारतूस भी है। इस सूचना पर विश्ववास कर सड़के के दोनों किनारे गाड़ा बन्दी करके चेकिंग की जा रही थी कि थोड़ी देर बाद एक चार पहिया वाहन तेजी से सूरापुर की तरफ से आती हुई दिखाई दिया। जिसे टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया गया तो पिकअप चालक पुलिस वालों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया तथा पुलिस वालों को जान से मारने की नीयत से पिकअप में सवार एक व्यक्ति द्वारा एक राउण्ड फायर किया गया। जिसकी सूचना थानाध्यक्ष खुटहन व थानाध्यक्ष शाहगंज व जौनपुर कंट्रोल रुम जौनपुर को अवगत कराया गया। पिकअप चालक गाड़ी को बहुत तेजी से पट्टीनरेन्द्रपुर की तरफ लेकर भगा, जिसका पीछा थानाध्यक्ष सरपतहां द्वारा किया गया। पिकअप सवार पटैला की तरफ जा रही पक्की सड़क की तरफ घूमकर भागने लगे जहां पर थानाध्यक्ष शाहगंज मय हमराह व थानाध्यक्ष खुटहन मय हमराह संयुक्त टीम द्वारा आकर घेर लिया गया। अपने आप को घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने के नियत से लक्ष्य करके फायर कर दिये, आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग से पहला अभियुक्त सहाबुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी लेदरही थाना खेतासराय जनपद जौनपुर के पैर में गोली लगने से चोटिल हो गया, दूसरा अभियुक्त मो0 अरशद पुत्र मो0 अहमद निवासी मजडीहा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के घुटने के नीचे व तीसरे अभियुक्त गोविन्द कुमार पुत्र स्व राजेन्द्र प्रसाद निवासी बड़ौना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के घुटने के नीचे गोली लगने से चोटिल हो गया। अभियुक्तगण को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिसके जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तगण के पास से 03 देशी तमन्चा .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर, एक मिस कारतूस .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक पिकअप नम्बर UP 62 AT 2667 सफेद रंग, चार राशि गोवंश व रूपया 1000 बरामद हुआ । नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण( घायल )-
1.सहाबुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी लेदरही थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
2.मो0 अरशद पुत्र मो0 अहमद निवासी मजडीहा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
3.गोविन्द कुमार पुत्र स्व राजेन्द्र प्रसाद निवासी बड़ौना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
बरामदगी-
- तीन देशी तमन्चा .315 बोर,
- 02 खोखा कारतूस .315 बोर,
- एक मिस कारतूस .315 बोर
- एक जिन्दा कारतूस .315 बोर,
- एक पिकअप नम्बर UP 62 AT 2667 सफेद रंग,
- चार राशि गोवंश व
- रूपया 1000 बरामद।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम–
- थानाध्यक्ष सरपतहां अरविन्द कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 रितेश कुमार द्विवेदी, उ0नि0 कृष्णानन्द यादव , हे0का0 धर्मेन्द्र गिरी, का0 अंकित राय व चालक का0 विष्णु तिवारी थाना सरपतहां जनपद जौनपुर।
- थानाध्यक्ष शाहगंज रोहित कुमार मिश्रा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर मय हमराह का0 अमन यादव, का0 बृजेश मिश्रा व चालक हे0का0 जितेन्द्र पाण्डेय थाना शाहगंज जनपद जौनपुर ।
- थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह मय हमराह व 0 उ0 नि0 सकलदीप सिंह , का0 आनन्द पासवान, का0 सुरेन्द्र कुमार वर्मा व चालक हे0 का0 रविन्द्र कुमार थाना खुटहन जनपद जौनपुर। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958