प्रेस नोट दिनांक-20.10.2024 के अनुसार थाना बदलापुर,जौनपुर।थाना बदलापुर पुलिस द्वारा लूट के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, एक देशी व एक जिंदा कारतूस .315 बोर व लूट का 3750 रू0 बरामद- डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बदलापुर, श्री आयुष श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बदलापुर विनोद कुमार मिश्र के कुशल संचालन मे विशेष अभियान चलाकर थाना बदलापुर की पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त हर्षित सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी कठार थाना बदलापुर जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष के कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस .315 बोर व लूट के 3750 रू0 बरामद कर कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 20.10.24 को नेवादा मुखलिसपुर अण्डर पास के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के प्रेषित किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त -1. हर्षित सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी कठार थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।बरामदगी का विवरण –1. एक देशी तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस .315 बोर व लूट के 3750 रू0 । सम्बन्धित मुकदमा 1. मु0 अ0सं0 405/24 धारा 309(4)/317(2) BNS तथा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना बदलापुर जनपद जौनपुर। आपराधिक इतिहास 1. मु0 अ0सं0 323/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर 2. मु0 अ0सं0 370/23 धारा 323/427/506 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर 3. मु0 अ0सं0 175/24 धारा 147, 308, 323, 325, 341, 506 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम -1. प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना बदलापुर जनपद जौनपुर 2. उ0 नि0 शेषनाथ सिंह थाना बदलापुर जौनपुर 3. हे0 का0 कपिल पासवान थाना बदलापुर जौनपुर 4. हे0 का0 विश्वेश दिवेदी थाना बदलापुर जौनपुर 5. का0 अशोक यादव थाना बदलापुर जौनपुर 6. का0 शिवा सोनी थाना बदलापुर जौनपुर 7. का0 अनिल कुमार सिंह थाना बदलापुर जौनपुर। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…