पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ़्तार

Share

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक-20.12.2024 सराहनीय कार्य-थाना सरपतहाँ , जनपद-जौनपुर थाना सरपतहां व खुटहन की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मुठभेड में 01 अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध देशी तमन्चा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 मिस कारतूस .315 बोर व एक मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद। डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में श्री अरविन्द कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्री अजीत सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष सरपतहां थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मय हमराह आज दिनांक-19.12.2024 को रात्रि में समय 21:50 बजे रामनगर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे की बिना नंबर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति को रोकने पर भागने लगे जिसका पीछा किया गया तो जान से मारने की नीयत से पुलिस वालों पर तमंचे से फायर कर दिए जिसको कंट्रोल के माध्यम से आसपास के थानों को अवगत कराया गया सूचना पर थानाध्यक्ष खुटहन मय फोर्स दूसरी तरफ से आए पुलिस की गाड़ी देखकर सुईथाकला के तरफ गाड़ी तेजी से मोड़ें कि डिश बैलेंस होकर मोड पर ही गिर गए और हम पुलिस वालों को लक्ष्य बनाकर फायर किए जिससे एक गोली थाना अध्यक्ष खुटहन के बुलेट प्रूफ जैकेट में लग गई। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को बार-बार चेतावनी दिया गया फिर भी नहीं माने पुलिस टीम भी आत्मरक्षार्थ फायर किए जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी तथा दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया पकड़े गए बदमाश का नाम शुभम सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी असबरनपुर थाना जलालपुर जौनपुर पकड़े गए बदमाश के विभिन्न थानों पर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है पकड़े गए बदमाश को सुईथाकला सीएससी भेजा गया नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया जा रहा है अभियुक्त शुभम सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह उर्फ झूल्लन सिंह निवासी दर्वेश पुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर के कब्जे से 01 अवैध देशी तमन्चा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 मिस कारतूस .315 बोर व एक मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-331/2024 धारा 109 BNS व 3/25 आर्मस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-1.शुभम सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह उर्फ झूल्लन सिंह निवासी दर्वेशपुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर। आपराधिक इतिहास-1.मु0 अ0सं0 57/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 2.मु0 अ0सं0 190/2020 धारा 413/414/467/468/471 भा0द0वि0 थाना जलालपुर जनपद जौनपुर3.मु0अ0सं0 55/2020 धारा 307 भा0द0वि0 थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 4. मु0अ0सं0 211/2019 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर5. मु0अ0सं0 943/2017 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना मछली शहर जनपद जौनपुर 6. मु0 अ0सं0 22/2024 धारा 3(1) गै0 एक्ट थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 7. मु0 अ0सं0 269/2023 धारा 120बी/384/395/412 भा द वि0 थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 8.मु0अ0सं0-331/2024 धारा 109 BNS व 3/25 आर्मस एक्ट थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-1-थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह थाना सरपतहा जौनपुर2-हे0 का0 कपिल पासवान, हे0 का0 संजीव कुमा सिंह, हे0का0 आफताब अहमद, का0 सोनू मौर्या, का0 अंकित राय, चालक का0 पवन कुमार यादव थाना सरपतहा, जौनपुर।3.थानाध्यक्ष खुटहन, दिव्य प्रकाश सिंह मय हमराह थाना खुटहन जनपद जौनपुर। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958

  • Related Posts

    दिव्यांग बच्चों ने धूम धाम से मनाया गणतंत्र दिवस

    Share

    Shareश्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान कुशहा द्वितीय ,घनश्यामपुर, बदलापुर , जौनपुर में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर 45 दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों को स्वेटर कापी, पेन…

    खुटहन पुलिस को भारी सफलता तीन गिरफ़्तार

    Share

    Share*प्रेस विज्ञप्ति**दिनांक-19.01.2025* *थाना खुटहन पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर अभियुक्तों को मय 01 देशी पिस्टल, 02 तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार-* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जौनपुर में बदमाशों ने छात्र को मारी गोली,घायल

    जौनपुर में बदमाशों ने छात्र को मारी गोली,घायल

    दिव्यांग बच्चों ने धूम धाम से मनाया गणतंत्र दिवस

    दिव्यांग बच्चों ने धूम धाम से मनाया गणतंत्र दिवस

    खुटहन पुलिस को भारी सफलता तीन गिरफ़्तार

    खुटहन पुलिस को भारी सफलता तीन गिरफ़्तार

    मलूकपुर के दलित दंपति की की गई थी निर्मम हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज

    मलूकपुर के दलित दंपति की की गई थी निर्मम हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज