
मामला जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के मलूकपुर गांव का है जहां दलित दंपति राम चरित्र गौतम व उनकी धर्मपत्नी किस्मती देवी का विगत दिनों से मामला बहुत तेजी से चल रहा था 10 दिन तक दंपतियों का शव लापता रहा। शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मृत्यु किए जाने की पुष्टि की गई। दम घुटने से मृत्यु का होना पाया गया ।यह एक बहुत ही अमानवीय कृत्य की घटना है जहां पर दलित दंपतियों की हत्या की गई । शव नहर में फेंक दिया गया मुलजिम पुलिस को पहाड़ा पढ़ाते रहे और जिला प्रशासन से लेकर खुटहन थाना पुलिस अन्य आला अधिकारी मुलजिमों के साथ पहाड़ा पढ़ते हुए देखे देखे गए। देखना यह है कि अब शिथिल खुटहन पुलिस क्या करती है। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 94415323958