ग्राम सभा भटपुरा खुटहन में भव्य हुआ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
जनपद जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में मुख्य जजमान दयाराम यादव मलिक के द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया तथा व्यास पीठ पर अपने ही क्षेत्र सौरइया के होनहार व्यास पंडित शुभम उपाध्याय जी के द्वारा लोगों को सुंदर-सुंदर भागवत प्रसंग का श्रवण कराया गया तथा आज वैदिक रीति रिवाज से सनातनी परंपरा से पूर्ण आहूति दी गई क्षेत्र में दूर दराज से से आए हुए भक्त जनों ने कथा श्रवण किया व प्रसाद ग्रहण किया मुख्य पुजारी विजय बहादुर यादव रहें।इस मौके पर ग्राम सभा के गुड्डू उपाध्याय आदि काफी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे ।खुटहन से अमित कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट