प्रेस नोटदिनांक-28.11.2024थाना चन्दवक पुलिस ने पेट्रोल पम्प से टायर चोरी कर भाग रहे आरोपी को किया गिरफ्तार डा0अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण में थाना चंदवक पुलिस टीम ने पेट्रोल पम्प से टायर चोरी कर भाग रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता को रात्रि दिनांक 27/28/11/2024 को काशी फिलिंग स्टेशन कोपा पतरही के मालिक मनीष कुमार यादव ने सूचना दिया कि मेरे पेट्रोल पम्प से मेरे दो टैंकर के टायर को चुराकर एक व्यक्ति पिकअप वाहन से चन्दवक की तरफ भाग रहा है इस सूचना पर थानाध्यक्ष चन्दवक द्वारा चौकी प्रभारी पत्रही उ0नि0 धर्मेन्द्र दत्त को सूचना देते हुए स्वयं चन्दवक की तरफ से तथा चौकी प्रभारी पतरही द्वारा पतरही की तरफ से घेरा बन्दी की गई तो पिकअप सवार रेलवे क्रासिंग कोपा के पास पेट्रोल पम्प मालिक मनीष कुमार के सहयोग से रेलवे क्रासिंग कोपा के पास समय करीब 02.30 बजे पकड़ लिया गया। जिससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम जुल्फेकार अली पुत्र अब्दुल्ला निवासी वार्ड नं0 17 चूड़ियांरी मोहल्ला कस्वा गोपीगंज थाना गोपीगंज जनपद भदोही हाल मुकाम जयरामपुर नूर बाग थाना औराई जनपद भदोही बताया जिसके कब्जे से ट्रक का पहिया खोलने का उपकरण जक, पाना, दो लोहे का रॉड तथा एक पिकअप रजिट्रेशन नं0 UP 63 BT 8353 तथा पेट्रोल पम्प मालिक के टैंकर के 2 चोरी के टायर बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु0 अ0 सं0 281/24 धारा 303(2), 317(2) बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत कराते हुए चालान मां0 न्यायालय किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त– जुल्फेकार अली पुत्र अब्दुल्ला निवासी वार्ड नं0 17 चुड़ीयारी मोहल्ला कस्बा थाना गोपीगंज जनपद भदोही हाल मुकाम जयरामपुर नूर बाग थाना औराई जनपद भदोही। आपराधिक इतिहास-मु0अ0सं0-281/24 धारा-303(2)/317(2) बी.एन.एस. थाना चन्दवक जौनपुर।बरामदगी का विवरण-1.एक जग जक, एक पाना, दो छोटे बड़े लोहे रॉड दो टायर (चोरी शुदा), एक पिकप रजि0 UP 63 BT 8353।गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम1.श्री बृजेश कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।2.श्री धर्मेन्द्र दत्त, चौकी प्रभारी पत्रही थाना चन्दवक जौनपुर । रिपोर्ट रोली दुबे 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…