डी एम ने किया सिरकोनी ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण जफराबाद। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने शुक्रवार को सिरकोनी ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के लिए डीएम को आया देखकर कर्मियों में हड़कप मच गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने विकास खंड के कार्यलय, मनरेगा कक्ष आदि को देखा।उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका भी देखी गयी।इसके अलावा अन्य विकास कार्य संबंधी फाइलो को देखा।कार्यालय में साफ-सफाई देखकर जिलाधिकारी ने संतुष्टि जाहिर की।उन्होंने कर्मचारियों से बोला कि कार्यालय में आने वाले लोगों से अच्छा बर्ताव करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि फाइलों का रख-रखाव सही होना चाहिए, फाइले लम्बित नही रहनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान एडीओ आईएसबी रामजीत सिंह, एडीओ एजी आशीष त्रिपाठी, मोहम्मद अकरम, लेखा सहायक आशीष कुमार,वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार उपाध्याय,दीपक मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…