प्रेस नोट04.12.2024 थाना कोतवाली पुलिस टीम ने चोरी के दो अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार- पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 4.12.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-496/2024 धारा-305/317(2) बीएनएस से सम्बन्धि वाछित अभियुक्त 1- हैदर अली पुत्र शमशाद अली नि0 मीर मस्त थाना कोतवाली जौनपुर 2- प्रमोद उर्फ पप्पू वर्मा पुत्र वीरेन्द्र सेठ नि0 बोदरपुर थाना कोतवाली जौनपुर हालपता ताडतला थाना कोतवाली जौनपुर को अशोक टाकिज के पास से चोरी के 9 बण्डल तार हेवेल्स कम्पनी के साथ गिरफ्तार किया गया। नाम पता अभियुक्त- 1.हैदर अली पुत्र शमशाद अली नि0 मीरमस्त थाना कोतवाली जौनपुर। 2.प्रमोद उर्फ पप्पू वर्मा पुत्र वीरेन्द्र सेठ नि0 बोदकरपुर थाना कोतवाली जौनपुर हाल पता ताड तला थाना कोतवाली जौनपुर। *अपराधिक इतिहास-मु0अ0सं0-496/2024 धारा-305/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली जौनपुर। बरामदगी का विवरण -9 बण्डल तार हैवेल्स कम्पनी का गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-1.श्री मिथिलेश कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जौनपुर। 2.उ0 नि0 राम प्रकाश यादव चौकी प्रभारी राज कालेज थाना कोतवाली जौनपुर। 3.उ0 नि0 धनंजय राय चौकी प्रभारी सिपाह थाना कोतवाली जौनपुर। 4.हे0 का0 पंकज पुरी थाना कोतवाली जौनपुर। 5.हे0 का0 अमित कुमार सिंह थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।6.हे0 का0 सत्य प्रकाश सिंह थाना कोतवाली जौनपुर। 7.का0 सतीश कुमार थाना कोतवाली जौनपुर। 8.का0 विनोद कुमार यादव थाना कोतवाली जौनपुर। 9.का0 विजय प्रकाश थाना कोतवाली जौनपुर। 10.का0 राज नारायण यादव थाना कोतवाली जौनपुर। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…