प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 14.12.2024 सराहनीय कार्य- थाना मडियाहूँ, जौनपुर ।लूट की घटना कारित कर भाग रहा अपराधी पंकज कुमार भारती पुत्र सरोज भारती नि0 ग्राम सहरीबोझ सिरसा चौराहा ब्लाक धनुपुर थाना सरायममरेज प्रयागराज को थाना मड़ियाहूँ पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार एवं अभियुक्त के कब्जे से 09 एटीएम विभिन्न बैंको के व एक घड़ी, 02 लोहे की पत्ती, 01 लेदर व प्लास्टिक आदि काटने का चाकू व 02 फेवी क्विक व 01 प्लास्टिक का कार्ड चौकोर व 05 कटे प्लास्टिक के कार्ड व 07 प्लास्टिक की स्लाईड नुमा पत्ती व 01 प्लास्टिक की पट्टी जिस पर मैगनेटिक स्ट्रिप लगी है व 01 मोबाईल वीवो, 01 स्विफ्ट कार नं. UP70CY3300 व 3000/-रू 0 नगद बरामद पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री गिरेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में मु0अ0सं0 390/24 धारा 319(2) /318(2) /309(4)/317(2) /317(4)/ 318(4) /338/ 340(2) /341(3) /3(5) बीएनएस थाना मडियाहूं, जौनपुर में दिनांक 14.12.2024 को लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण के स्विफ्ट डिजायर कार का पुलिस द्वारा बेलवां बाजार से पीछा करते हुए तहसील गेट मडियाहूं के पास घेरा गया जिसमें एक अभियुक्त पंकज कुमार भारती पुत्र सरोज भारती नि0 ग्राम सहरीबोझ सिरसा चौराहा ब्लाक धनुपुर थाना सरायममरेज प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया गया । पकड़े गए अभियुक्त पंकज ने बताया कि घटना में हम चार लोग शामिल थे जब पुलिस पीछा कर रही थी तो भीड़ का सहारा लेकर गाडी धीरे कर के चुपके से तीन बैठे हुए साथी को उतार कर भगा दिया था। जिससे मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण 1. राहुल पाल पुत्र अनिल पाल निवासी शेखपुर थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ, 2. सागर सरोज पुत्र राजेन्द्र सरोज निवासी अकारीपुर विश्वनाथगंज थाना देल्हू पुर जनपद प्रतापगढ, 3. मुकेश भारती पुत्र दयाराम भारती नि0 खपटिया थाना सैदाबाद हड़िया प्रयागराज, 4. पंकज कुमार भारती पुत्र सरोज भारती नि0 ग्राम सहरी बोझ सिरसा चौराहा ब्लाक धनुपुर थाना सरायममरेज प्रयागराज का नाम प्रकाश में लाया गया । अभियुक्त पंकज कुमार भारती उपरोक्त को दिनांक 14.12.24 को समय 17.50 बजे गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण – पंकज कुमार भारती पुत्र सरोज भारती नि0 ग्राम सहरी बोझ सिरसा चौराहा ब्लाक धनुपुर थाना सरायममरेज प्रयागराज बरामदगी का विवरण- 1. 09 अदद एटीएम विभिन्न बैंको के व एक अदद घड़ी , 02 अदद लोहे की पत्ती, 01 अदद लेदर व प्लास्टिक आदि काटने का चाकू व 02 अदद फेवी क्विक व 01 अदद प्लास्टिक का कार्ड चौकोर व 05 अदद कटे प्लास्टिक के कार्ड व 07 अदद प्लास्टिक की स्लाईड नुमा पत्ती व 01 अदद प्लास्टिक की पट्टी जिस पर मैगनेटिक स्ट्रिप लगी है व 01 अदद मोबाईल वीवो, 01 अदद स्विफ्ट कार नं. UP70CY3300 व 3000/-रू 0 आपराधिक इतिहास (अभियुक्त पंकज )1. मु0 अ0सं0 390/24 धारा 319(2) /318(2) /309(4)/ 317(2) / 317(4)/ 318(4) / 338/ 340(2) /341(3) /3(5) बीएनएस थाना मडियाहूं, जौनपुर 2.मु0 अ0सं0- 391/2024 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मडियाहूँ, जौनपुर । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम – 1.प्र.नि. सत्य प्रकाश सिंह थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर 2. उ0नि0 लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, हे0 का 0 अनुज प्रताप सिंह, का 0 अभिषेक थाना मडियाहूं, जौनपुर। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…