लखनऊ के सामूहिक हत्याकांड में शामिल आरोपी पिता बदरुद्दीन अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया है। बदरुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद ही सामूहिक हत्याकांड की वजह साफ हो सकती है। सामूहिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी अरशद पुलिस को मां और बहनों की हत्या की असल वजह नहीं बता रहा है। वह बार-बार बयान बदल रहा है। अरशद ने बस्ती वालों से विवाद और धर्म परिवर्तन की कहानी सुनाई। इस कहानी के बाद जांच उलझ गई।
उधर, जांच में सामने आया है कि आरोपी अरशद और उसका पिता बदर तीन मोबाइल फोन इस्तेमाल करते थे। वारदात के बाद आरोपी मोबाइल फोन होटल के कमरे में ही छोड़ गए। पुलिस ने तीनों मोबाइल बरामद कर लिए हैं। इन तीनों फोन से कुछ नए वीडियो मिले हैं, पर पुलिस अधिकारी इस बारे में खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं।
बदर यहां दिखा आखिरी बार
पुलिस के अनुसार, आरोपी बदर बुधवार सुबह लोको चौकी के पास बने एक सीसीटीवी कैमरे में दिखा। इसके बाद वो गायब हो गया। नाका पुलिस ने स्टेशन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला, पर कुछ सुराग नहीं लग सका। बदर की तलाश में चार टीमें लगी हैं। जीआरपी भी उसे तलाश रही है। लखनऊ पुलिस ने आगरा और संभल पुलिस से भी संपर्क किया है। आरोपी बदर के भागकर अयोध्या और प्रयागराज जाने की भी आशंका है। हालांकि बदर कानपुर के अलग-अलग इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है।