मलूकपुर खुटहन में दलित दंपती की हत्या करने वाला शख्स गिरफ़्तार गया जेल

Share

-जौनपुर थाना खुटहन पुलिस ने ग्राम मलूकपुर में खेत में काम करने के दौरान पति- पत्नी के गायब हो जाने की घटना से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कमलेश सिंह को किया गिरफ्तार- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर, डा0 कौस्तुभ के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष श्री दिव्य प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 महेन्द्र यादव मय हमराह कां0 सजय जायसवाल , कां0 वीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा मु0अ0स0- 008/2025 धारा 140(1) बी0 एन0एस0 थाना खुटहन जनपद जौनपुर से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त कमलेश सिंह पुत्र स्व0 मनरेज सिंह निवासी अकबरपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र करीब 55 वर्ष को आज दिनांक 07.01.2025 को समय 08.10 बजे फिरोजपुर के आगे पटैला रोड़ के पास थाना खुटहन जनपद जौनपुर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।घटना का विवरण- दिनांक-06.01.2025 वादिनी मुकदमा सरिता कुमारी की तहरीर प्राप्त हुई कि दिनांक-05.1.2025 की सुबह बटाई का खेत सीचने उनके माता-पिता गांव के पश्चिम तरफ गए थे। खोजने के पश्चात भी माता-पिता नहीं मिल रहे हैं, इसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 08/2025 धारा 140(1) बीएनएस पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 श्री महेन्द्र यादव की जा रही थी कि दौराने विवेचना उस खेत में जहाँ अपहृत दंपती काम कर रहे थे वहा से उनका चप्पल, फावडा,कम्बल,साल व चप्पल व मोजा बरामद हुआ, उसी दौरान वादिनी सरिता के बयान व तहरीर के आधार पर गिरफ्तार शुदा अभियुक्त कमलेश सिंह पुत्र स्व 0 मनरेज सिंह आदि का नाम प्रकाश में लाते हुए आज दिनांक 07.01.2025 को समय 08.10 बजे फिरोजपुऱ के आगे से पटैला सड़क से घटना में प्रयुक्त बोलेरो के साथ अभियुक्त कमलेश सिंह को अन्तर्गत धारा 140(1)बीएनएस गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त कमलेश सिंह उपरोक्त द्वारा अपने धारा 180 बीएनएस के बयान में यह स्वीकार किया गया कि अभियुक्त द्वारा अपनी फसल को जानवरो से बचाने के लिए खेत में स्टील का तार लगाकर खेत को घेरा गया था. छूट्टा मवेशियो से फसल को बचाने के लिए अपनी ट्यूबेल के बिजली से तार को कनेक्ट कर दिया गया था ताकि जानवरो को बिजली का झटका लग सके और वे भाग जाए इत्तफाक से इस करन्ट की चपेट में रामचरित्र व उनकी पत्नी किस्मत्ती देवी आ गई और दिनांक 05.01.2025 को जब प्रातः अभियुक्त कमलेश सिंह अपने खेत मे पहुचा तो बिजली के करेन्ट से रामचरित्र व किस्मत्ती देवी को मरा हुआ पाया। इस घटना को देखकर वह डर गया और अपने घर से अपनी बोलेरो जीप लाकर उससे अपने भाई अखिलेश के साथ दोनो के शव को बासूपुर नहर में डाल दिया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*1. कमलेश सिंह पुत्र स्व0 मनरेज सिंह निवासी अकबरपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र करीब 55 वर्ष अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–1.मु0 अ0सं0 008/2025 धारा 140(1) बी0 एन0एस0 थाना खुटहन जनपद जौनपुर।गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-1.थानाध्यक्ष श्री दिब्य प्रकाश सिंह थाना खुटहन जनपद जौनपुर।2.उ0नि0 श्री महेन्द्र यादव थाना खुटहन जनपद जौनपुर।3.कां0 संजय जायसवाल थाना खुटहन जनपद जौनपुर।4.कां0 वीरेन्द्र कुमार यादव थाना खुटहन जनपद जौनपुर। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958

  • Related Posts

    दिव्यांग बच्चों ने धूम धाम से मनाया गणतंत्र दिवस

    Share

    Shareश्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान कुशहा द्वितीय ,घनश्यामपुर, बदलापुर , जौनपुर में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर 45 दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों को स्वेटर कापी, पेन…

    खुटहन पुलिस को भारी सफलता तीन गिरफ़्तार

    Share

    Share*प्रेस विज्ञप्ति**दिनांक-19.01.2025* *थाना खुटहन पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर अभियुक्तों को मय 01 देशी पिस्टल, 02 तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार-* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जौनपुर में बदमाशों ने छात्र को मारी गोली,घायल

    जौनपुर में बदमाशों ने छात्र को मारी गोली,घायल

    दिव्यांग बच्चों ने धूम धाम से मनाया गणतंत्र दिवस

    दिव्यांग बच्चों ने धूम धाम से मनाया गणतंत्र दिवस

    खुटहन पुलिस को भारी सफलता तीन गिरफ़्तार

    खुटहन पुलिस को भारी सफलता तीन गिरफ़्तार

    मलूकपुर के दलित दंपति की की गई थी निर्मम हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज

    मलूकपुर के दलित दंपति की की गई थी निर्मम हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज