
मामला जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के मलूकपुर गांव में दो दंपति गेहूं की फसल की सिंचाई करने गए थे जहां पर पड़ोसी खेत स्वामी के द्वारा अपने खेत में बिजली का तार लगाया गया था जिसमें बिजली प्रवाहित हो रही थी।
जिसकी चपेट में आने से दोनों दलित दंपति की मृत्यु हो गई खेत मालिक ने मुकदमे से बचने के लिए साक्ष्य मिटाने की नीयत से दोनों की लाशो को बासुपुर नहर में फेंक दिया था जिसमें शासन प्रशासन एसडीआरएफ की टीम दोनों शव की तलाश नहर पर कर रही थी आश्चर्यजनक बात यह है कि दो दलित दंपति की लाश तो नहीं मिली परंतु नरवारी समसुद्दीनपुर में एक अज्ञात युवती की लाश नहर में बहती हुई मिली है सूत्रों के अनुसार उक्त की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958