प्रेस नोट दिनांक 02.08.2024 के अनुसार थाना केराकत पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार- पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों एवं वाँछित वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण एवं दिशा – निर्देशन में थाना केराकत कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में केराकत पुलिस द्वारा आज दिनांक 02.08.2024 को वारण्टी अभियुक्तगण 1. दासू मुसहर पुत्र गुदरी मुसहर निवासी डेडुवाना थाना केराकत जनपद जौनपुर, 2. बुझारत यादव पुत्र कम्बल यादव निवासी कदहरा थाना केराकत जनपद जौनपुर को मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में अभियुक्तगण के घर से गिरफ्तार कर चालान सम्बन्धित माननीय न्यायालय किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त-1. दासू मुसहर पुत्र गुदरी मुसहर निवासी डेडुवाना थाना केराकत जनपद जौनपुर।2. बुझारत यादव पुत्र कम्बल यादव निवासी कदहरा थाना केराकत जनपद जौनपुर।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-1. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद थाना केराकत जौनपुर। 2. उ0नि0 सच्चिदानन्द थाना केराकत जौनपुर।3. हे0 का0 सुग्रीव यादव थाना केराकत जौनपुर।4. हे0 का0 नन्दलाल यादव थाना केराकत जौनपुर। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
आज दिनांक-25.11.2024 को पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉo अजय पाल शर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई को अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से जनसुनवाई के दौरान समस्त थाना प्रभारी को गूगल मीट से आनलाइन जोड़कर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
Share