प्रेस – नोटदिनांक-11.10.2024थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा 02 वाछिंत अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक चाकू व दो लाठी/डण्डा बरामद। डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण), श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बदलापुर, श्री आयुष श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व मे उ0 नि0 वीरेन्द्र राय व का0 शिवा सोनी के द्वारा 02 वाछिंत अभियुक्तगण 1. रमाशंकर पुत्र मदन चन्द्र निवासी ग्राम कस्तूरीपुर थाना बदलापुर जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष 2. राहुल पुत्र भगवानदीन निवासी कस्तूरी पुर थाना बदलापुर जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0- 355/24 धारा 191(2),191(3), 333,109(1),115(2), 117(2),352 भा0 न्या0सं0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को दिनांक 11.10.2024 को समय करीब 8.20 बजे सरोखन पुर बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के निशानदेही पर उनके कब्जे से 01 चाकू व 02 लाठी/डण्डा बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय जौनपुर के समक्ष प्रेषित किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तगण-1. रमाशंकर पुत्र मदन चन्द्र निवासी ग्राम कस्तूरी पुर थाना बदलापुर जौनपुर।2. राहुल पुत्र भगवानदीन निवासी कस्तूरी पुर थाना बदलापुर जौनपुर।बरामदगी विवरण 1. एक चाकू, दो लाठी/डण्डा।गिरफ्तार करने वाली टीम-1. प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना बदलापुर जनपद जौनपुर। 2. उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार राय थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।3. का0 शिवा सोनी थाना बदलापुर जनपद जौनपुर। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…