प्रेस नोटदिनांक-29.10.2024थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर।थाना सिकरारा पुलिस द्वारा धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस से संबंधित 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 इन्वर्टर बैटरी (एमोरान कम्पनी) बरामद। डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता व उ0नि0 आनन्द कुमार राय मय हमराही कर्मचारी गण के द्वारा आज दिनांक-29.10.2024 को मु0अ0सं0- 270/2024 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना सिकरारा जनपद जौनपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगणो को मुखबिर खास की सूचना पर चोरी गये माल के साथ सिकरारा बाजार से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त गणो के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता-1.चट्टान पुत्र भुजे बनवासी निवासी उतराई थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।2.महावीर पुत्र जेठू वनवासी निवासी उतराई थाना सिकरारा जनपद जौनपुर। 3.पंकज पुत्र लल्लन वनवासी निवासी उतराई थाना सिकरारा जनपद-जौनपुर।अपराधिक इतिहास –1. 270/2024 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना सिकरारा जनपद जौनपुर। बरामदगी विवरण-1.01 इन्वर्टर बैटरी एमोरान कम्पनी गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम– 1.थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता थाना सिकरारा जौनपुर ।2.उ0 नि आनन्द कुमार राय थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।3. का0 दुर्गेश कुमार थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।4. कां0 चमन चौहान थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।5.कां 0 तेज प्रताप सिंह थाना सिकरारा जनपद जौनपुर I रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…