प्रेस नोट दिनांक-29.10.2024 के अनुसार थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर।थाना सिकरारा पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले 02 वांछित अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार। डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता मय हमराही कर्मचारी के द्वारा आज दिनांक-29.10.2024 को मु0अ0सं0- 264/2024 धारा 109(1) बीएनएस थाना सिकरारा जनपद जौनपुर से सम्बन्धित हत्या का प्रयास करने वाले 02 वांछित अभियुक्ता गणो को मुखबिर खास की सूचना पर भुआकला खपरहां से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त गणो के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता-1.रोशन सरोज पुत्र रामआसरे सरोज निवासी भुआं कला खपरहाँ थाना सिकरारा जनपद जौनपुर। 2.विकाश सरोज उर्फ विक्कू सरोज पुत्र रामआसरे सरोज निवासी भुआ कला खपरहाँ थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।अपराधिक इतिहास –1.264/2024 धारा 109(1) बीएनएस थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम– 1.थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता थाना सिकरारा जौनपुर ।2.कां0 अंकित कुमार सिंह थाना सिकरारा जनपद जौनपुर3.का0 विमलेश यादव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।4.कां 0 जितेन्द्र प्रताप सिंह थाना सिकरारा जनपद जौनपुर। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 94153233958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…