प्रेसनोटदिनांक-29.10.2024थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर।थाना बदलापुर की एण्टी रोमियो पुलिस द्वारा 01 मनचले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। डा0 अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बदलापुर श्री आयुष श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के कुशल संचालन मे थाना बदलापुर की एण्टी रोमियों टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्बा बदलापुर चौराहे पर मौजूद रहकर महिलाओं की सुरक्षा व मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को को जागरुक किया जा रहा था कि मुखबिर खास की सूचना पर सल्तनत बहादुर इण्टर कालेज सरोखनपुर के पास से 01 मनचला अभियुक्त 1. सूरज यादव पुत्र अमृत लाल यादव निवासी सराय भिखारी पो0 किलाई थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ जो आने जाने वाली महिलाओं/लडकियों पर अपशब्द का प्रयोग कर रहे है एवं अश्लील गाना गा रहे थे को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त 1. सूरज यादव पुत्र अमृत लाल यादव निवासी सराय भिखारी पो0 किलाई थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।विवरण अभियोग-1.मु0अ0सं0-420/24 धारा 296 भा0 न्या0सं0 थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-1.प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना बदलापुर जनपद जौनपुर। 2.उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार राय थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।3.का0 शिवा सोनी, म0 का0 इन्दू वर्मा, म0 का0 सीमा यादव थाना बदलापुर जौनपुर। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…