*प्रेस नोट**दिनांक-02.11.2024**थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर**थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम कबीरुद्दीनपुर में हुई हत्या की घटना से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-* डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), श्री अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत, श्री अजीत कुमार रजक के निर्देश के अनुपालन मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0 अ0सं0 250/2024 धारा 3,191(3),131,103(2),61(2)(a) B NS व 7 C LA Act थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजेश यादव पुत्र लालता यादव जो कि उ0नि0 के पद पर थाना मवाना जनपद मेरठ मे कार्यरत है पूछताछ हेतु थाना स्थानीय पर बुलवाए गये है, जिनसे पूछताछ किया गया तथा नामित अभियुक्त राजेश यादव के मो0 नं0 से घटना से एक दिन पूर्व तथा घटना के बाद कई बार मुकदमा उपरोक्त के नामित अभियुक्त गण से वार्ता का किया जाना पाया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त द्वारा उक्त जघन्य घटना का योजना बनाकर षड़यंत्र रचित करके घटना कारित कराना प्रमाणित हो रहा है। अभियुक्त उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए हस्व कायदा, वजाफ्ता पुलिस हिरासत में समय करीब 14.45 बजे दिनांक 02.11.2024 को लिया गया। अभियुक्त राजेश कुमार यादव उपरोक्त का अन्तर्गत धारा 191(3),131,103(2),61(2)(a) BNS व 7 CL A Act. मे चालान मा 0 न्यायालय किया जा रहा है तथा गिरफ्तार अभियुक्त उपनिरीक्षक के पद पर तैनात लोक सेवक है । अतः नियमानुसार गिरफ्तारी की सूचना इनके तैनाती स्थान पर उच्चधिकारी गण को अलग भेजवायी जा रही है तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित शेष वांछित अभि0गण की तलाश सरगर्मी से की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त -*1.राजेश यादव पुत्र लालता यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर। *सम्बन्धित अभियोग –*1.मु0 अ0सं0 250/2024 धारा 191(3),131,103(2),61(2)(a) B NS व 7 C LA A ct थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।*गिरफ्तारी करने वाली टीम-* 1. थानाध्यक्ष श्री राजाराम द्विवेदी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।2. हे0 का0 विजय दूबे थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर । 3. का0 पीयूष सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर । रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…