जौनपुर पुलिस की लापरवाही के चलते ताइक्वांडो खिलाड़ी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त ने लखनऊ में किया समर्पण ! मुख्य आरोपी के आत्मसमर्पण की घटना ने अचूक निशानेबाजी के लिए मशहूर जौनपुर पुलिस पर उठाए सवाल ?हत्यारोपी के भाई का पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर होने का मुख्य आरोपी को लाभ मिलने की चर्चा जौनपुर। ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की जघन्यतम हत्या करने वाले रमेश यादव ने लखनऊ के अलीगंज थाने में गुरुवार को आत्म समर्पण कर दिया। अचूक निशाने बाजी के लिए मशहूर जौनपुर पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर आज चालान भेज दिया। जिले में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि मुख्य आरोपी के भाई के पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर होने का लाभ मुख्य आरोपी को मिला है। थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को जरिए दूरभाष सीयूजी नं0 पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी थाना अलीगंज कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया कि आपके थाना क्षेत्र के दो संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान थाना अलीगंज कमिश्नरेट लखनऊ पर मिले है, जिनसे पूछताछ किया गया तो बता रहे है दिनांक 30.10.2024 को जमीनी विवाद को लेकर अपने गांव के एक व्यक्ति अनुराग यादव पुत्र रामजीत यादव को अपने परिवार के अन्य सदस्यो के साथ मिलकर हत्या कर दिए है। जिनका नाम 1.रमेश कुमार यादव पुत्र लालता यादव 2.बाल अपचारी निवासीगण कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर है। प्रभारी निरीक्षक थाना अलीगंज की सूचना पर पूर्व से रवाना टीम उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, उ0नि0 प्रदीप सिंह, का0 राजेश्वर यादव, का0 हरेन्द्र कुमार, का0 पियूष सिंह को तत्काल थाना अलीगंज कमिश्नरेट लखनऊ पहुंचकर उचित कार्यवाही/ गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। उपरोक्त टीम रवाना होकर थाना अलीगंज जनपद लखनऊ पहुंचकर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1.रमेश कुमार यादव पुत्र लालता यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर जनपद जौनपुर को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व बाल अपचारी को नियमानुसार सादे वस्त्र मे उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह व का0 राजेश्वर यादव के सुपुर्दगी मे देकर थाना स्थानीय पर लाकर दिनांक 01.11.2024 को समय 05.01 बजे दाखिल किया गया। वाछित अभियुक्त उपरोक्त व बाल अपचारी का अन्तर्गत धारा 3,191(3),131,103(2),61(2)(a) BNS व 7 CLA Act व 4/25 आर्म्स एक्ट मे चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है। तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित शेष वांछित अभियुक्त गण की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। *नाम पता अभियुक्त-*1.रमेश यादव पुत्र लालता यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।2. बाल अपचारी *आपराधिक इतिहास-*1.मु0अ0सं0-250/2024 धारा-3,191(3), 131, 103(2), 61(2)(a) BNS व 7 CLA Act व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।*गिरफ्तारी करने वाली टीम-* 1.उ0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।2.उ0नि0 प्रदीप सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर। 3.का0 राजेश्वर यादव थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।4.का0 पीयूष सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।5.का0 हरेन्द्र कुमार थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…