प्रेस विज्ञप्तिदिनांक-10.10.2024थाना पवाँरा पुलिस टीम ने एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान व नकबजनी करने वाले उपकरण बरामद- डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछली शहर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना पवारा पुलिस टीम द्वारा थानाध्यक्ष श्री प्रियंका सिंह के नेतृत्व में मु0अ0सं0-168/2024 धारा-331(4)/305 बीएनएस व मु0अ0सं0-171/24 धारा-313 बीएनएस थाना पवारा जनपद जौनपुर से सम्बन्धित चोरी के जेवरात व नकबजनी करने के उपकरण के साथ अभियुक्त रमाशंकर उर्फ बोथा पुत्र राधेश्याम निवासी खरूआवा थाना पवारा जनपद जौनपुर को राइस मिल कुवरपुर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्याया0 के समक्ष भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त-1.रमाशंकर उर्फ बोथा पुत्र राधेश्याम निवासी खरूआवा थाना पवारा जनपद जौनपुर। अपराधिक इतिहास-1.मु0अ0सं0-168/2024 धारा-331(4)/305 बीएनएस थाना पवारा जनपद जौनपुर।2.मु0अ0सं0-171/24 धारा-313 बीएनएस थाना पवारा जनपद जौनपुर। बरामदगी का विवरण- ग्राम सजई कला में हुई चोरी का 02 जोड़ी सफेद धातु का पायल, 05 बिछिया सफेद धातु, 01 टुल्लू पम्प, 01 नुकिला सरिया, 01 पिलास, 02 छेनी, 01 पेचकस, 01 हथौड़ी, चोरी का 2400/रुपये।गिरफ्तार करने वाली टीम-1.उ0नि0 श्री सत्येन्द्र भाई पटेल थाना पवारा जनपद जौनपुर।2.उ0 नि0 श्री पंचरतन राम थाना पवारा जनपद जौनपुर।3.हे0 का0 सर्वेश कुमार थाना पवारा जनपद जौनपुर। 4.हे0 का0 आशीष यादव थाना पवारा जनपद जौनपुर। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…