प्रेस विज्ञप्ति दिनांक-05.11.2024 थाना मड़ियाहूं पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की साइकिल बरामद- डा0 अजय पाल, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री विवेक सिंह के पर्यवेक्षण में थाना मड़ियाहूं पुलिस टीम द्वारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व मु0अ0सं0-335/2024 धारा-303(2)/317(2) बीएनएस थाना मडियाहूं जौनपुर से संबंधित वांछित अभियुक्त वीरेन्द्र सोनी पुत्र लहरू सोनी निवासी भानापुर थाना रामपुर जौनपुर को आज दिनांक 05.11.2024 को समय 13.00 बजे मुखबिर खास कि सूचना पर दिलावरपुर बाईपास से गिरफ्तारी एवं बरामदगी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण- घर से बाहर खडी साईकिल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेना तमामी तफ्तीस से आज दिनांक 05.11.2024 को समय 13.00 बजे अभियुक्त वीरेन्द्र सोनी पुत्र लहरू सोनी निवासी भानापुर थाना रामपुर जौनपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से चोरी गये 01 हरकुलिस साईकिल बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त की निशानदेही पर थाना रामपुर अन्तर्गत से चोरी हुई मोटर साइकिल भी बरामद किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा गया। गिरफ्तार अभियुक्त- 1.वीरेन्द्र सोनी पुत्र लहरू सोनी निवासी भानापुर थाना रामपुर जौनपुर।बरामदगी का विवरण- 01 हरकुलिस साइकिल व एक मोटरसाइकिल।आपराधिक इतिहास-मु0अ0सं0-335/2024 धारा-303(2)/317 (2) बीएनएस थाना मडियाहूं, जौनपुर। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः- थानाध्यक्ष अनिल कुमार, थाना मडियाहूँ, जौनपुर।उ0नि0 राजेश कुमार यादव, थाना मडियाहूँ जौनपुर। का0 अभिषेक पाठक, का0 शिवम गुप्ता थाना मडियाहूँ जौनपुर। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…