प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 14.11.2024थाना पवारा , जौनपुर थाना पवाँरा पुलिस ने झपट्टा मारकर चैन छीनकर भाग रहे अभियुक्त विकास चौरसिया को एक चैन पीली धातु के साथ किया गिरफ्तार- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के निर्देशन में जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष श्रीमति प्रियंका सिंह के कुशल मार्गदर्शन मे उ0नि0 विनोद कुमार अंचल मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 186/2024 धारा 134/317(2) बीएनएस थाना पवारा जनपद जौनपुर से सम्बन्धित झपट्टा मारकर छीन कर भाग रहे 01 अभियुक्त विकास चौरसिया S/O स्व0 फूलचन्द्र चौरसिया निवासी रज्जूपुर थाना पवारा जनपद जौनपुर को एक चैन पीली धातु के साथ नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्याया0 के समक्ष भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त –1. विकास चौरसिया S/O स्व0 फूलचन्द्र चौरसिया निवासी रज्जूपुर थाना पवारा जनपद जौनपुर अपराधिक इतिहास –1.मु0 अ0सं0 186/2024 धारा 134/317(2) बीएनएस थाना पवारा जनपद जौनपुर बरामदगी का विवरण — 1. एक चैन पीली धातु गिरफ्तार करने वाली टीम-1.उ0नि0 श्री विनोद कुमार अंचल थाना पवारा जनपद जौनपुर 2. हे0का0 सर्वेश कुमार थाना पवारा जनपद जौनपुर 3. हे0 का0 आशीष यादव थाना पवारा जनपद जौनपुरI रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…