*प्रेस नोट**दिनांक-16.10.2024*के अनुसार*थाना खुटहन, जनपद-जौनपुर**थाना खुटहन पुलिस द्वारा कुल 231 कि 0 700 ग्राम विस्फोटक सामाग्री (पटाखा ) के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाया जा रहे अभियान वाछिंत / वारण्टी / अवैध पटाखो की बरामदगी / गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्वेक्षण व थानाध्यक्ष श्री दिव्य प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में व0 उ0नि0 सकलदीप सिंह मय हमराही कर्मचारीगण की सहायता व मुखविर खास की सूचना के आधार पर ग्राम शेरपुर पथरा के पास से एक अभियुक्त सादाब आलम पुत्र सुभान अली निवासी शेरपुर पथरा थाना खुटहन जनपद जौनपुर को समय 16.45 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से कुल 231 कि0 700 ग्राम अवैध पटाखा बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0 अ0स0- 322/24 धारा 4/5/9 बी विस्फोटक अधि 0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मा 0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।”*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*1. सादाब आलम पुत्र सुभान अली निवासी शेरपुर पथरा थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।*पंजीकृत अभियोग-*1.मु0 अ0स0- 322/24 धारा 4/5/9 बी विस्फोटक अधि 0 थाना खुटहन जनपद जौनपुर।*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-* 1.थानाध्यक्ष श्री दिव्य प्रकाश सिंह थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।2. व0 उ0नि0 सकलदीप सिंह थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।3. का0 धर्मेन्द्र सिंह थाना खुटहन जनपद जौनपुर । 4 का0 कुलदीप गोस्वामी थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।5. कां 0 प्रदीप कुमार थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।6. का0 रामदेव थाना खुटहन जनपद जौनपुर । रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…