*प्रेस नोट**दिनांक-23.10.2024* के अनुसार*श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अन्तर्गत थाना खुटहन जौनपुर में अभियुक्तगण द्वारा हत्या का अपराध कारित करने के सम्बन्ध में जनपदीय पुलिस/मानीटरिंग सेल, जौनपुर की प्रभावी कार्यवाही एवं सम्यक पैरवी से दोषसिद्ध करते हुए अभियुक्त को आरोपित धारा-147,148,323,504,506,366/149,452,307/149,32/149 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट के अन्तर्गत दोषसिद्ध करते हुए अभियुक्तगण को आजीवन कारावास व मु0 30,000/- रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।*अभियुक्तगण द्वारा हत्या का अपराध करने के सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर पर थाना खुटहन में मु0अ0सं0-172/2013, धारा 147,148,323,504,506,366/149,452,307/149,32/149 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत हुआ। विवेचना तत्परता से गुणवत्ता कायम रखते हुए अभियुक्त के विरूद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया। श्रीमान् पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन”अभियान के अन्तर्गत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस/मानीटरिंग सेल, जौनपुर द्वारा उक्त मुकदमें में प्रभावी पैरवी एवं सम्यक कार्यवाही की गयी, जिसके परिणामस्वरुप दिनाकं-23.10.2024 को मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश, चतुर्थ, जौनपुर द्वारा अभियुक्तगण 1- महन्थ उपाध्याय, 2- राजदेव उपाध्याय, 3- भीम उपाध्याय, 4-कमला प्रसाद उपाध्याय, 5-विनोद उपाध्याय, 7 राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय नि0 गण हैदरपुर थाना खुटहन, जौनपुर को आरोपित धारा-302/149,147,148,323,504,506,452,307/149 भा0द0वि0 के अन्तर्गत आजीवन कारावास व मु0-30,000-30,000/- रुपए के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…