
ब्रेकिंग न्यूज़ मामला जनपद जौनपुर जिले के थाना खुटहन के तिलवारी पिलकिछा में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा के बृहद मेले का है जहां पर बगल गांव सम्मनपुर के दो युवक नदी में स्नान करने के लिए गए थे दोनों पैर फिसल जाने की वजह से गहरे पानी में चले गए दोनों में से एक नवयुवक की मृत्यु हो गई जिसका नाम कार्तिक सिंह बताया जा रहा है दूसरे डुबते लड़के पालन तिवारी को किसी तरीके नाव चालकों ने पड़कर बाहर निकाल लिया गांव में इस मनहूस खबर को सुनते ही मातम छा गया मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने थाने पर सुचना देते हुए शव की तलाश में गोताखोर के साथ लग गए थाना प्रभारी खुटहन मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकार शाहगंज व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जांच में लग गए ।खुटहन से अमित कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट 9415 32 3958