प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः-28.11.2024 के अनुसार विधायक प्रतिनिधि पर हमला करने वाले तीन हमलावरो को खेतासराय पुलिस ने किया गिरफ्तार-डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर श्री अरबिन्द कुमार वर्मा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज जौनपुर श्री अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री रामाश्रय राय के नेतृत्व में थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा विधायक प्रतिनिधि पर हमला करने वाले हमलावरों को गिरफ्तार किया गया। दिनांक-22.11.2024 को विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर पुत्र फैय्याज अहमद निवासी पारा कमाल थाना खेतासराय जौनपुर के उपर 4-5 अज्ञात बदमाशो द्वारा लाठी डंडा व राड से हमला कर घायल कर दिया था जिसपर खुर्शीद अनवर के पिता फैय्याज अहमद की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0 अ0सं0 248/2024 धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3), 117(2) बीएनएस बनाम 4-5 अज्ञात पंजीकृत किया गया था। इलेक्ट्रानिक व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना में शामिल हमलावरों को आजाद नहर पुलिया से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण– 1- अंकित मौर्य पुत्र राजेन्द्र मौर्य गोपालापुर थाना कोतवाली जौनपुर। 2-दीपक जायसवाल पुत्र राजकुमार जायसवाल निवासी सकर मण्डी थाना कोतवाली जौनपुर। 3 अंकुल मौर्य पुत्र सुदर्शन मौर्य निवासी पदgमपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।पंजीकृत अभियोग-1-मु0नं0-0248/2024 धारा-191(2)/115(2)/352/351(3)/117(2)बीएनएस थाना खेतासराय जनपद जौनपुर। गिरफ्तारी करने वाली टीम-1.श्री रामाश्रय राय, थानाध्यक्ष थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।2.उ0 नि0 श्री मो0 तारिक अंसारी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।3.हे0 का0 संजय पाण्डेय थाना खेतासराय जौनपुर । 4.का0 मनीष कुमार यादव थाना खेतासराय जौनपुर। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…