प्रेस विज्ञप्तिदिनांक-14.08.2024 के अनुसार थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा मारपीट व आगजनी के 02 नामजद वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।डा0 अजय पाल पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री बृजेश कुमार जनपद जौनपुर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज श्री अजीत सिंह चौहान जनपद जौनपुर के पर्यवेक्षण में थाना शाहगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 265/2024 धारा 191(2),74,326(छ),115 (2),352,351(3),324(4) भारतीय न्याय संहिता -2023 से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्त 1. लल्लन प्रसाद पुत्र श्यामराज 2. आजाद पुत्र राधेश्याम निवासीगण सबरहद थाना शाहगंज जौनपुर को दिनांक 14 /08/2024 को समय 12:15 बजे घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा हैगिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-1.लल्लन प्रसाद पुत्र श्यामराज निवासी सबरहद थाना शाहगंज जौनपुर 2.आजाद पुत्र राधेश्याम निवासी सबरहद थाना शाहगंज जौनपुर आपराधिक इतिहास1.मु0अ0सं0 265/2024 धारा 191(2),74,326(छ),115 (2),352,351(3),324(4) भारतीय न्याय संहिता -2023 थाना शाहगंज जनपद जौनपुर गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण1.श्री रोहित मिश्रा, थानाध्यक्ष थाना शाहगंज जनपद जौनपुर2.उ0नि0 सैयद हसन जाफर रिजवी,हे0 कां0 सलीम खान, का0 रवि प्रताप सिंह थाना शाहगंज जनपद जौनपुर । रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
जौनपुर से बड़ी खबर दलित दंपती की लाश ढूंढते समय मिली अज्ञात युवती की लाश
Shareमामला जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के मलूकपुर गांव में दो दंपति गेहूं की फसल की सिंचाई करने गए थे जहां पर पड़ोसी खेत स्वामी के द्वारा अपने खेत…