हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के अधिकारियों, अध्यापक/अध्यापिकाओं के द्वारा मोटर साइकिल/स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा रैली को पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए रैली में प्रतिभाग किया। ➡️तिरंगा यात्रा रैली कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर नगर स्थित शाहीपुल, चहारसू चौराहा, सद्भावना पुल, जेसीज चौराहा होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट पहुँची। ➡️इस दौरान अधिकारियों व जनपद के अध्यापक और अध्यापिकाओं द्वारा मोटर साइकिल/स्कूटी पर तिरंगा लगाकर हेलमेट के साथ यातायात नियमों का पालन करते हुए बाइक रैली निकाली गयी। रैली के दौरान “भारत माता की”, “हिन्दुस्तान जिन्दाबाद”, “इंकलाब जिन्दाबाद” के नारे लगाये गये। ➡️माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के आवाहन पर राष्ट्रीय पर्व जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हर घर तिरगां एक महत्वपूर्ण अभियान है, सभी लोगो को राष्ट्रभक्ति से जोड़ने का अच्छा माध्यम है। ➡️इस अवसर पर समस्त जनपदवासियों से अपील की गयी कि अपने घर पर तिरंगा लगाते हुए उसकी सेल्फी लेकर https://harghartiranga.com/ पर अवश्य अपलोड कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 94415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…