प्रेस विज्ञप्ति-दिनांक-15.08.2024 के अनुसार सराहनीय कार्य-थाना खुटहन जनपद जौनपुरथाना खुटहन, शाहगंज व थाना सरपतहा की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 02 बदमाश /पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली। अभियुक्तो के कब्जे से 02 देशी तमन्चा.315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा .315 बोर व एक सपेलण्डर बिना नम्बर प्लेट मोटर साइकिल ( बिना नम्बर प्लेट) व रूपया 1175 बरामद। डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), डा0 बृजेश कुमार तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज, श्री अजीत सिंह चौहान के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में दिनांक-15.08.2024 को रात्रि में लगभग 12.20 बजे थाना सरपतहा अन्तर्गत पट्टीनरेन्द्रपुर से एक स्पेलण्डर मोटरसाइकिल काफी तेजी से जा रही थी जिसे रोका गया तो पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगी जिसकी सूचना मिली कि कुछ बदमाश किस्म के लोग है जो भाग रहे है इस सूचना पर थानाध्यक्ष खुटहन व शाहगंज व सरपतहा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उसको रोकने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस टीम के गाड़ी को ही हिट करते हुए गाड़ी आगे भागने लगे प्रयाप्त पुलिस बल के साथ संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दिनांक-15.08.2024 को समय करीब 12.20 बजे रात्रि बाद वहद ग्राम मडैया नहर सुईथाखुर्द के पास अपराधी 1.तस्लीम उर्फ कांता पुत्र शाकिर अली निवासी ग्राम मडैया सुईथाखुर्द थाना खुटहन जनपद जौनपुर, 2. मिराज पुत्र लाल मोहम्मद उर्फ कल्लू निवासी लेदरही थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन बदमाशो द्वारा भागते हुए पुलिस पार्टी को जान से मारने के नियत से लक्ष्य करके फायर कर दिये, आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग से अभियुक्तगण के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से चोटिल हुआ है,जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिसके जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है, अभियुक्तो के पास से दो देशी तमन्चा.315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा .315 बोर व एक स्पेलण्डर मोटर साइकिल ( बिना नम्बर प्लेट) नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त- 1.तस्लीम उर्फ कांता पुत्र शाकिर अली निवासी ग्राम मडैया सुईथाखुर्द थाना खुटहन जनपद जौनपुर। 2. मेराज पुत्र लाल मोहम्मद उर्फ कल्लू निवासी लेदरही थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
आपराधिक इतिहास-
1.तस्लीम उर्फ कांता पुत्र शाकिर अली निवासी ग्राम मडैया सुईथाखुर्द थाना खुटहन जनपद जौनपुर1.मु0अ0सं0 231/24 धारा 109 बी0एन0एस थाना सरपतहा जौनपुर2.मु0अ0सं0 246/24 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुटहन जौनपुर2.मेराज पुत्र लाल मोहम्मद उर्फ कल्लू निवासी लेदरही थाना खेतासराय जनपद जौनपुर1..मु0अ0सं0 227/2021धारा 120बी/147/148/149/307 भादवि थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ ।2.मु0अ0सं0 343/2020 धारा 147/323/352/427/506 भादवि थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ ।3.मु0अ0सं0 231/24 धारा 109 बी0एन0एस थाना सरपतहा जौनपुर4.मु0अ0सं0 246/24 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुटहन जौनपुरबरामदगी- 1.दो देशी तमन्चा.315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा .315 बोर व एक स्पेलण्डर मोटर साइकिल ( बिना नम्बर प्लेट)
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम–
1. थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह थाना खुटहन जनपद जौनपुर।3. हे0का0 रविन्द्र कुमार, कां0 आनन्द पासवान ,का0 धरमेन्द्र सिंह ,का0 सुरेन्द्र कुमार वर्मा ,हे0कां0 चालक योगेन्द्र प्रताप सिंह , थाना खुटहन जनपद जौनपुर।1. थानाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर2. का0 कुन्दन कुमार , कां0 शशि कुमार चौहान , हे0कां0 मनोज कुमार चौबे थाना शाहगंज जनपद जौनपुर ।1. थानाध्यक्ष अरविन्द सिंह मय हमराह उ0नि0 उमेश कुमार यादव थाना खुटहन जनपद जौनपुर।2. हे0का0 संजीव कुमार सिंह ,हे0का0 आफताब आलम ,का0 रामदवन यादव, कां0 चालक संदिप तिवारी , थाना खुटहन जनपद जौनपुर।
रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958