श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान कुशहा द्वितीय ,घनश्यामपुर, बदलापुर ,जौनपुर मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया l झंडा रोहण रमेश सिंह पूर्व प्रधानाचार्य जमुनिया ने किया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे रमेश तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य गढ़ा रहे l उमाशंकर सिंह पुत्र विकर्माजीत सिंह बड़ेरी ने सभी बच्चों को मिष्ठान एवं विद्यालय के सभी दिव्यांग बच्चों को शिक्षण सामग्री एवं राजीव उपाध्याय बलुआ की तरफ से 10 दिव्यांगों एवं अनाथ बच्चों को कापी, पेन, पेन्शिल आदि वितरित किया गया l गोरखनाथ गुप्ता (गुप्ता क्लाथ स्टोर घनश्यामपुर) के सौजन्य से विद्यालय मे गेट लगवाने की घोषणा की गई।अंत में विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर सुबास चंद्र पांडेय (वरिष्ठ पत्रकार) मया शंकर तिवारी,वीरेंद्र सिंह, प्रमोद तिवारी, वरुण सिंह, भानु प्रताप यादव,वीरेंद्र मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा रिया गुप्ता ,रिंकी गुप्ता एवं अमर सिंह ने किया l। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…