
प्रेस नोटदिनांक-30.12.2024 के अनुसार थाना सिकरारा,जौनपुर।थाना सिकरारा पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के वांछित दो अभियुक्त ( एक बाल अपचारी सहित ) किया गिरफ्तार, कब्जे से आला कत्ल एक लाठी बरामद- श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 कौस्तुभ द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिकरारा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 30.12.2024 को मु0 अ0 सं 333/2024 धारा 105/115(2) बीएनएस थाना सिकरारा जनपद जौनपुर से सम्बन्धित एक बाल अपचारी सहित दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी। नाम व पता अभियुक्त -1. अजय गौतम पुत्र संजय गौतम निवासी ग्राम सिकरारा पोस्ट भरतपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष 2. बाल अपचारी शनि गौतम निवासी ग्राम सिकरारा पोस्ट भरतपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर उम्र करीब 17 वर्ष अपराधिक इतिहास –1.मु0 अ0सं0- 333/2024 धारा 105/115(2) बीएनएस थाना सिकरारा जनपद जौनपुर बरामदगी- 1. एक बास की लाठी आला कत्ल गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य – 1.प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह थाना सिकरारा जौनपुर ।2.उ0नि0 आनन्द कुमार राय थाना सिकरारा जनपद जौनपुर 3.हे0कां0 चन्द्रशेखर सिंह थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।4.कां 0 देवेन्द्र कुमार थाना सिकरारा जनपद जौनपुर। रिपोर्ट एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958