पेशेवर हत्या करने वाला अपराधी गिरफ़्तार

Share

प्रेस नोट दिनांक- 29.12.2024थाना सराय ख्वाजा पुलिस टीम द्वारा फिरौती व हत्या के मुकदमा में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 कौस्तुभ के निर्देशन में वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सराय ख्वाजा पुलिस टीम द्वारा मु0 अ 0सं0 369/2024 धारा 137(2) बी.एन.एस. तरमीमी धारा- 103(1),61(2), 140(2) में साक्ष्य संकलन एवं सुसंगत मोबाइल नम्बरों के सीडीआर के अवलोकन व सर्विलांस सेल के सहयोग से की गयी तफ्तीश से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक आदर्श सिंह राजपूत के पिता श्री अरुणेन्द्र सिंह से फिरौती हेतु रकम दिए जाने हेतु जिस मो० नं० 7696169749 का प्रयोग कर दिनांक 30/09/2024 को मैसेज भेजा गया था उस सिम को रवि प्रजापति पुत्र त्रिभुवन प्रजापति निवासी ग्राम मल्हनी थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर मो0नं0 6359978074 तथा उसके दोस्तो द्वारा मुम्बई में दिनांक 29/09/2024 को तिलक नगर टर्मिनल ब्रिज के नीचे बैठकर गांजा पी रहे अरविन्द कुमार चौहान पुत्र श्री मेवालाल चौहान ग्राम मथुरा पोस्ट लल्ही थाना खैरीघाट जनपद बहराइच से सिम रिचार्ज कराने के बहाने सिम ले लिया गया था । इसी दौरान वहाँ पुलिस के आ जाने पर वो लोग सिम लेकर वहाँ से भाग गये थे। उक्त लोगों द्वारा दिनांक 30/09/2024 को itel कम्पनी का मोबाइल खरीदा गया था तथा अरविन्द चौहान से छीना हुआ सिम रिचार्ज कराकर उक्त मोबाइल में लगाकर आदर्श सिंह राजपूत के पिता के मोबाइल पर आदर्श सिंह राजपूत को मुक्त करने के बदले फिरौती की रकम के लिये मैसेज किया गया और फिरौती की रकम न मिलने के कारण साजिश कर आदर्श सिंह की हत्या करने के लिये उसे नहर में डलवा दिया गया। तमामी विवेचना से अभियोग उपरोक्त की घटना कारित करने में अभियुक्त 1. रवि प्रजापति पुत्र त्रिभुवन प्रजापति निवासी ग्राम मल्हनी थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर के संलिप्तता के पर्याप्त साक्ष्य पाये गए हैं। अतः अभियोग उपरोक्त में अभियुक्त 1. रवि प्रजापति पुत्र त्रिभुवन प्रजापति निवासी ग्राम मल्हनी थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर नाम प्रकाश में लाया गया है तथा अभियुक्त रवि प्रजापति उपरोक्त को दिनांक 28/12/024 प्रभारी निरीक्षक मय हमराह के ग्राम भैंसनी पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया। नाम पता अभियुक्त 1. रवि प्रजापति पुत्र स्व. त्रिभुवन प्रजापति निवासी ग्राम मल्हनी थाना सराय ख्वाजा जनपद-जौनपुर उम्र 24 वर्ष आपराधिक इतिहास 1. मु0 अ0सं0 369/2024 धारा 137(2) बी.एन.एस. तरमीमी धारा- 103(1),61(2), 140(2) थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर । गिरफ्तारी करने वाली टीम 1.प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर । 2.हे0 का 0 अऩिल सिंह प्रथम थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर । 3. का0 आशुतोष तिवारी थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर ।

  • Related Posts

    दिव्यांग बच्चों ने धूम धाम से मनाया गणतंत्र दिवस

    Share

    Shareश्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान कुशहा द्वितीय ,घनश्यामपुर, बदलापुर , जौनपुर में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर 45 दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों को स्वेटर कापी, पेन…

    खुटहन पुलिस को भारी सफलता तीन गिरफ़्तार

    Share

    Share*प्रेस विज्ञप्ति**दिनांक-19.01.2025* *थाना खुटहन पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर अभियुक्तों को मय 01 देशी पिस्टल, 02 तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार-* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जौनपुर में बदमाशों ने छात्र को मारी गोली,घायल

    जौनपुर में बदमाशों ने छात्र को मारी गोली,घायल

    दिव्यांग बच्चों ने धूम धाम से मनाया गणतंत्र दिवस

    दिव्यांग बच्चों ने धूम धाम से मनाया गणतंत्र दिवस

    खुटहन पुलिस को भारी सफलता तीन गिरफ़्तार

    खुटहन पुलिस को भारी सफलता तीन गिरफ़्तार

    मलूकपुर के दलित दंपति की की गई थी निर्मम हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज

    मलूकपुर के दलित दंपति की की गई थी निर्मम हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज