प्रेस विज्ञप्ति-थाना सिकरारा जनपद जौनपुर दिनांक 06.08.2024 के अनुसार जनपद जौनपुर में थाना सिकरारा व थाना बक्शा की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में चेकिंग के दौरान जौनपुर तथा अयोध्या के विभिन्न थानों में वांछित अन्तर्जनपदीय अपराधी घायल, गिरफ्तार, घायल अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमन्चा.315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा .315 बोर व एक पल्सर मोटर साइकिल ( बिना नम्बर प्लेट) बरामद श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सदर, श्री परमानन्द कुशवाहा के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थाना सिकरारा व थाना बक्सा की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दिनांक- 05.08.2024 को समय करीब 11.54 बजे रात्रि के दौरान वहद ग्राम पुराना बरगुदर पुल से अपराधी रजनीश यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी ग्राम मोहउद्दीपुर जहीरगंज, थाना पूराकलन्दर, जनपद अयोध्या उम्र करीब 24 वर्ष को एक देशी तमन्चा.315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा .315 बोर व एक पल्सर मोटर साइकिल ( बिना नम्बर प्लेट) के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया, दूसरा बदमाश राजन सोनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर निवासी ग्राम चौरा बाजार थाना जलालपुर जनपद जौनपुर अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है । आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग से अभियुक्त रजनीश यादव के बाये पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से चोटिल हुआ है। जिसके जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है, नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त- 1. रजनीश यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी ग्राम मोहउद्दीपुर जहीरगंज, थाना पूराकलन्दर, जनपद अयोध्या। ( घायल )फरार अभियुक्त-1. राजन सोनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर निवासी ग्राम चौरा बाजार थाना जलालपुर जनपद जौनपुर विवरण बरामदगी- 1. एक देशी तमन्चा.315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा .315 बोर व एक पल्सर मोटर साइकिल ( बिना नम्बर प्लेट)अपराधिक इतिहास- 1.मु0अ0सं0 209/2024 धारा 109(1) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।2.मु0अ0सं0 236/24 धारा 109/317(2) बीएनएस व 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।3.मु0अ0सं0 130/2024 धारा 25/9 आयुद्ध अधि0, 3/5ए/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम 1955, 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, 1960 ,8/20 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम थाना जलालपुर जनपद जौनपुर। 4.मु0अ0सं0 285/2022 धारा 3(2)5(A) SC/ST Act , 147, 323, 354(घ), 504, 506 भादवि , 11/12 लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या5.मु0अ0सं0 609/2020 धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, 1960 थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या गिरफ्तारी टीम थाना सिकरारा –1. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता थाना सिकरारा जनपद जौनपुर2. उ0नि0 श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह 3. कां0 विमलेश यादव, कां0 अंकित कुमार सिंह ,कां0 चालक अभिमन्यु यादव, थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।गिरफ्तारी टीम थाना बक्शा –1. प्रभारी निरीक्षक बक्शा श्री उदय प्रताप सिंह2. का0 निशान्त कुमार राय, कां0 बाल मुकुन्द गुप्ता, हे0कां0 चालक महबूब खान थाना बक्शा जनपद जौनपुर ।
एडिटर इन चीफ अमित कुमार पाण्डेय 9415323958