प्रेसनोट
दिनांक-06.08.2024 के अनुसार जनपद जौनपुर के
थाना केराकत पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार-
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्वेक्षण में थाना केराकत पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-200/24 धारा-498ए/304बी आईपीसी व ¾ डीपी एक्ट थाना केराकत जनपद जौनपुर में वांछित अभियुक्त गण 1.शमशेर पुत्र खिलाडी राम 2.खिलाडी पुत्र जद्दू निवासीगण सरकी थाना केराकत जौनपुर को उनके घर ग्राम सरकी से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय जौनपुर किया गया अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- शमशेर पुत्र खिलाड़ी निवासी सरकी थाना केराकत जनपद जौनपुर।
2.खिलाड़ी पुत्र जद्दू निवासी सरकी थाना केराकत जनपद जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0-200/24 धारा-498A/304B IPC व 3/4 डीपी एक्ट थाना केराकत जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार सोनकर प्रभारी चौकी सरकी थाना केराकत जनपद जौनपुर।
2.हे0का0सुग्रीव यादव थाना केराकत जनपद जौनपुर।
3.का0 मिथिलेश राजभर थाना केराकत जनद जौनपुर। रिपोर्टर अमित कुमार पाण्डेय 9415323958