प्रेस नोटदिनांक-06.08.2024थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा 03 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्वेक्षण में थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 229/2024 धारा 109(1),352,351(3) बी0एन0एस0 में वांछित अभियुक्तगण 1.सलमान पुत्र महबूब अली 2. याकूब अली पुत्र इब्राहिम 3. सद्दाम अली पुत्र महबूब अली निवासीगण ग्राम भदराँव थाना बरसठी जनपद जौनपुर को मुखबीर खास की सूचना पर भदरांव नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त का विवऱण- 1.सलमान पुत्र महबूब अली निवासी ग्राम भदराँव थाना बरसठी जनपद जौनपुर। 2.याकूब अली पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम भदराँव थाना बरसठी जनपद जौनपुर। 3.सद्दाम अली पुत्र महबूब अली निवासी ग्राम भदराँव थाना बरसठी जनपद जौनपुर।अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-मु0अ0सं0-229/2024 धारा-109(1),352,351(3) बी0एन0एस0 थाना बरसठी जनपद जौनपुर।बरामदगी का विववरण-एक मोटा डण्डा (बेत)गिरफ्तारी टीम-थानाध्यक्ष श्री कश्यप कुमार सिंह थाना बरसठी जौनपुर। उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार यादव थाना बरसठी जौनपुर। उ0नि0 श्री रामभवन यादव थाना बरसठी जौनपुर।हे0का0 रामेश्वर यादव थाना बरसठी जनपद जौनपुर। का0 विजय प्रताप थाना बरसठी जनपद जौनपुर।का0 दिलशाद अली थाना बरसठी जनपद जौनपुर। रिपोर्टर अमित कुमार पाण्डेय 9415323958
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ़्तार,खुटहन
Shareथाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम…